Posts

Showing posts from September, 2025

पानी की समस्या को लेकर कैलाश नगर की महिलाओं ने जल कल विभाग घेरा,सौंपा ज्ञापन।

Image
                         ज्ञापन देते कैलाश नगर के लोग हाथरस शहर के मौहल्ला कैलाश नगर में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगो ने आज नगर पालिका के वाटरवाक्स कार्यालय पर मौजूद अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय लोगो ने पीने के पानी समस्या को लेकर नाराजगी जताई है।काफी संख्या में महिलाएं भी जल कल विभाग के कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जल कल विभाग घेरा AIMIM पार्टी के मोहम्मद अरबाज जिला विधान सभा अध्यक्ष हाथरस के नेतृत्व में आज सैकड़ों लोग पानी की समस्या से परेशान होकर जल कल विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे।वही उन्हें ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या बताई है कि मौहल्ला कैलाश नगर में छोटी मस्जिद से पानी बड़ी मस्जिद ‌की तरफ नहीं आ रहा है।जिसकी वजह से 60-70 परिवारों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है।नालों में पानी न आने की वजह   जरूरतों के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने समस्या को दूर करने का दिया भरोसा जल कल विभाग के अधिकारी ने ज्ञ...

विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने विद्युत अधिकारियों को पहनाए चांदी के मुकुट,कर्मचारी आचरण 11 (क) खुला उल्लंघन।

Image
  यूपी के हाथरस में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाथरस एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य रामनारायण काके ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है,काके ने कहा कि विद्युत विभाग में तैनात हाथरस जनपद के अधीक्षण अभियंता मनीष कुमार के हाथरस से पदोन्नत होकर मुख्य अभियंता मध्यांचल बनाए जाने पर तथा अधिशासी अभियंता विश्वेंद्र चौहान को अधीक्षण अभियंता बनाए जाने पर एक मथुरा रोड गेस्ट हाउस मैं हाथरस के विद्युत विभाग में ठेकेदार द्वारा आयोजित विदाई समारोह किया गया। समाजवादी पार्टी नेता ने विद्युत अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप वही रामनारायण काके ने आगे बताया कि इस विदाई समारोह में अधिकारियों को बहुमूल्य उपहार वह चांदी के मुकुट पहनकर स्वागत किया गया।लेकिन यह कर्मचारी आचरण 11 क अपराध की संज्ञामें आता है।ऐसा प्रतीत होता है, कि ठेकेदारों को विशेष लाभ पहुंचाने वाले भ्रष्टाचार की गाड़ी कमाई का लाभ उठाने वाले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है।क्योंकि ऐसे अधिकारी सरकार और विभाग को चूना लगाकर ठेकेदारों को बड़ा लाभ देते हैं।वही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ हमने कार्...

विनायक स्कूल की बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा एक की मौत,दूसरा घायल।

Image
                          मृतक दीपेश का फाइल फोटो यूपी के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर विनायक स्कूल की बस ने बाइक सवार दो लोगों को सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ हाईवे का है।जहां दीपेश दीक्षित पुत्र संजय दीक्षित निवासी चन्दपा और त्रिलोकी पुत्र नाहर सिंह निवासी गांव चन्दपा बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे,तभी सामने से आ रही विनायक इंटरनेशनल स्कूल की बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई।हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम भेजा पुलिस और राहगीरों की मदद से बाइक सवार...

हाथरस में तैनात पुलिस कर्मी ने जनसेवा केंद्र से की 80 हजार की ठगी,सिपाही फरार,पुलिस कर रही तलाश।

Image
  गजेंद्र आरोपी सिपाही यूपी के हाथरस जिले में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल पर फ़िरोज़ाबाद जिले में तीन जनसेवा केंद्रों से मोटी रकम की ठगी करने का आरोप लगा है।पुलिस कर्मी ने एक जन सेवा केंद्र 20 हज़ार तो दूसरे जन सेवा केंद्र से 60 हज़ार और तीसरे से 20 हज़ार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा कर ठगी कर ली और फिर रकम लेकर गायब हो गया। रुपए मांगने पर पुलिस कर्मी ने संचालक को धमकाया। बताया जा रहा है कि गजेंद्र नाम का एक पुलिस कर्मी जनसेवा केंद्र पर खाकी वर्दी का रौब दिखाकर ऑनलाइन रुपया डलवा लेता था।जनसेवा केंद्र संचालक जब रुपए वापस मांगते तो उनको झूठे मुदकमे फंसाने की धमकी देता था।वही पुलिस कर्मी की यह करतूत जनसेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ रामगढ़ में मुकदमा दर्ज। आपको बता दे कि इस पूरे मामले को लेकर फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ तहरीर दी गई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है,और मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। सी...

पुरानी रंजिश में दलित पशु चिकित्सक की चाकू मारकर बेरहमी से की हत्या,पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी,

Image
                         मृतक विनय कुमार(फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में एक दलित चिकित्सक की चाकुओं से हमलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।  कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते 48 वर्षीय विनय कुमार पुत्र श्री प्रसाद पर गांव के कुछ लोगो ने चाकू से हमला कर दिया।परिजन घायल हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा कि उनका गांव के कुछ लोगों से पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। करीब 4 महीने पहले भी इन लोगों से उनका झगड़ा हुआ था। पशु चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस अब घटना की छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामला दलित समुदाय से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ता भी जिला अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।पशु चिकित्सक की मौत के बाद जिला अस्पताल...