हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ हाईवे पर बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां बाइक सवार एक व्यक्ति को डॉक्टर ने मत घोषित कर दिया वहीं दूसरे का उपचार जारी है।
हाइवे पर बाइक सवार दो लोगो अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
आपको बता दें कि कोतवाली चंडपा क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ हाइवे पर गांव कुंवरपुर के पास बाइक सवार दो सिक्योरिटी गार्ड्स को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड विकास पुत्र में सिंह निवासी तसिंगा की मौत हो गई वही दूसरा व्यक्ति ज्ञानेंद्र निवासी नीति निवास सादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।वही परिवार के लोगो को हादसे की सूचना दे दी गई।
हादसे में एक मौत दूसरा गंभीर घायल।
वहीं हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ज्ञानेंद्र ने बताया कि वह दोनों अलीगढ़ में पावना कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रहे थे,तभी बाईपास के पर रास्ते में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
0 Comments