हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में बीच सड़क पर जमकर लड़कों से चले। मारपीट को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कर दिया। मारपीट में घायल एक पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।वही इस मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
रुपयों के लेने देने को लेकर केनरा बैंक के बाहर चले लात घूंसे।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में पहले तो कहां सुनी हुई फिर बीच सड़क पर जमकर मारपीट शुरू हो गई। अचानक हुई मारपीट से मौके पर अफरा तफरी मच गई।वही मौके पर मौजूद लोगों ने मामले में को शांत कराया।वही इस मारपीट में 2 लोग घायल हो गए।घायलों के कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित रूप से शिकायत कर दी।पुलिस ने दोनों घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।
सभासद पति के साथ मारपीट बीच सड़क पर फाड़े कपड़े।
बताया जा रहा की इस मारपीट में वार्ड नंबर 26 से सभासद के पति चंदन के भी गंभीर चोट आई है।सभासद पति के पिता से चक्की बाजार स्थित कुछ लोगो ने मारपीट कर दी थी,जिसके बाद पिता को बचाने आए बेटे भी मारपीट में शामिल हो गए जिससे उनके गंभीर चोटें आई है।
0 Comments