युवक की पिटाई करती महिलाए
हाथरस में एक युवती को भगा ले गए एक युवक के चाचा को युवती के परिवार को दो महिलाओं ने बीच सड़क पर पकड़ लिया।दोनों महिलाओं ने मिलकर युवक की बीच सड़क पर लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दी।वही एक महिला ने अपनी चप्पलों से युवक को जमकर धुन दिया।महिलाओं द्वारा युवक की पिटाई को देख मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।वही इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दो महिलाओं ने एक युवक को बाल पकड़कर जमकर पीटा।
आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित माया टॉकीज के पास का है।जहां दो महिलाओं ने बीच सड़क पर एक युवक की बाल पकड़कर लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दी।दोनों महिलाओं ने युवक के ऊपर चप्पलों की जमकर बारिश कर दी।वही दो महिलाओं द्वारा युवक के साथ मारपीट करता देख लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।लोग तमाशबीन बन घटना को देखते रहे और उसका वीडियो बनाते रहे।अब घटना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिलाओं ने सरेआम युवक करी पिटाई वीडियो वायरल।
वही मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक के साथ महिलाएं मारपीट कर रही थी उसका भतीजा महिलाओं के परिवार की एक युवती को अपने साथ लेकर चला गया है।जिसको लेकर महिलाओं ने आरोपी युवक के चाचा को रास्ते में पकड़ लिया और लापता लड़की के बारे में पूछताछ की।इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने युवक बीच सड़क जमकर मारपीट कर दी।
0 Comments