पति पत्नी के बीच झगड़े में पति बोला तेरे जैसी 300- 300 रुपए में बहुत मिलती है,घर में पत्नी को कई दिनों तक रखा भूखा,विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

थाने का फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बैरगांव की रहने वाली एक विवाहिता ममता पुत्री यतेंद्र की शादी मथुरा जिला के थाना फरहा क्षेत्र के रहने वाले मानपाल के साथ 11 माह पूर्व हुई थी।विवाहिता का पति और ससुराल वाले शादी के कुछ दिनों बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।दहेज न लाने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे भूखा रखने लगे।पति और ससुरालियों ने उसे घर बहार निकाल दिया,इस दौरान पति बोला तेरी जैसी 300 - 300 रुपए में बहुत मिलती है।

पति पत्नी से बोला 300-300 रुपए में बहुत मिलती है तेरे जैसी।

वही पीड़िता ममता ने पति व ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में लिखित रूप शिकायत दी थी,महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।अब विवाहिता फिलहाल अपने मायके में रह रही है।

ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को भूखा रखा।

आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव बैरगांव निवासी एक युवती ममता पुत्री यतेंद्र की शादी करीब एक साल पहले मथुरा के थाना फरह क्षेत्र के गांव थिरवली के रहने वाले मानपाल पुत्र प्रभु दयाल के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 12 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं हुए।दहेज को लेकर विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट करना और घर में बंद कर भूखा रखा जाता था।

विवाहिता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ कराई रिपोर्ट एलएलएम।

विवाहिता का आरोप है कि पति के अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। विवाहिता विरोध करती है तो घर में खाने को नहीं देता है। कई दिन तक भूखा रखा जाता है।आरोप है कि पति ने विवाहिता से कहा है कि तेरे जैसी 300-300 रुपए में बहुत मिलती हैं, मैं तुझे नहीं रखूंगा। विवाहिता ने रिश्ता बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन ससुराल के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया, उसके साथ कई बाद गर्दन पकड़ कर डंडों से मारपीट की गई। अब इस मामले में महिला थाने पर दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज है।वही महिला थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

0 Comments