हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज में LRS सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 1500 बच्चों ने किया प्रतिभाग । वहीं संस्था के ओनर अंकुर कुमार ने बताया कि हमारी संस्था ऐसे बच्चों को बढ़ावा देती है जो गरीब असहाय हो तथा जिनके माता-पिता न हो ऐसे बच्चों को संस्था की तरफ से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग दिलवा कर बच्चों से एक पेपर दिलवाया जाता है।
1500 बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लिया भाग।
जिसमें बच्चों से करीब 100 प्रश्नों को हल करवाया जाता है जिन बच्चों के 20 प्रश्नों को उत्तर सही होते हैं उनको पास किया जाता है और 20 से भी अधिक उत्तर देने वाले बच्चों को फर्स्ट सेकंड और थर्ड रैंक का खिताब दिया जाता है जिसमें फर्स्ट रैंक आने वाले बच्चों को साइकिल का पुरस्कार दिया जाता है सेकंड रैंक आने वाले बच्चों को स्मार्ट वॉच का पुरस्कार दिया जाता है और थर्ड रैंक आने वाले बच्चों को हेडफोन का पुरस्कार दिया जाता है तथा जो बच्चे केवल पास होते हैं उनको₹10000 से सम्मानित किया जाता है जो की बच्चों की पढ़ाई में काम आ सके
0 Comments