आगरा अलीगढ़ हाईवे पर स्कूटी और साइकिल की भिड़ंत में स्कूटी सवार रेलवे कर्मी की दर्दनाक मौत,साइकिल सवार वृद्ध घायल।

 

घायल और मृत का फोटो।

हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ हाइवे नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कूटी और साइकिल की भिड़ंत में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।वही साइकिल सवार वृद्ध घायल हो गया।हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गया।हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने लोगो की मदद से घायल हालत में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने स्कूटी सवार युवक को मृत घोषित कर दिया।

स्कूटी और साइकिल की भिड़ंत स्कूटी सवार की मौत।

आपको बता दे कि कोतवाली चन्दपा क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव केवल गढ़ी के पास स्कूटी और साइकिल की भिड़ंत हो गई।इस हादसे में स्कूटी सवार रेल कर्मचारी विनोद निवासी टूंडला जिला फिरोजाबाद की मौत हो गई।वही साइकिल सवार वृद्ध कन्हैया लाल निवासी अन्निगढ़ी गंभीर घायल हो गए।हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को जिला अस्पताल भिजवा दिया।जहां डॉक्टरों ने रेलवे कर्मी को मृत घोषित कर दिया।घायल वृद्ध का उपचार जारी है।

मृतक युवक रेलवे में कर्मचारी था ड्यूटी कर लौट रहा था।

वही मिली जानकारी के अनुसार विनोद पुत्र राम खिलाड़ी निवासी टूंडला अलीगढ़ जिले में मडराक रेलवे स्टेशन पर नौकरी करता है।आज वह अपनी स्कूटी से नौकरी कर वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में गांव केवल गढ़ी के पास उसकी स्कूटी की भिड़ंत साइकिल सवार वृद्ध से हो गई।इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments