आई-10 कार की टक्कर से पिता पुत्र की हुई मौत पुलिस कर रही जांच


गांव नगला बिहारी के पास एक आई-10 कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के पटना पक्षी विहार निवासी 62 वर्षीय राजकुमार और उनका 34 वर्षीय बेटा प्रमोद कुमार सवार थे।

गंगा स्नान को जा रहे पिता पुत्र की हुई मौत


दोनों रविवार को पितृ अमावस्या पर गंगा घाट कछला जा रहे थे। हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल प्रमोद को पहले अलीगढ़ ले जाया गया। वहां हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में देर रात प्रमोद ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने कल राजकुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया था। और अब प्रमोद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। प्रमोद की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत से परिवार में शोक की लहर है।

Post a Comment

0 Comments