कैंटर चालक ने रोड पर कुचला सांप,चालक बोला नागिन कर रही उसका घर तक पीछा,चलती गाड़ी में दूसरे दिन चालक को सांप डसा,अस्पताल में भर्ती।

 

                          सांप द्वारा डसा युवक।

हाथरस जिले की कोतवाली सदर क्षेत्र के मथुरा रोड के रहने वाले आरिफ पुत्र शरीफ गाड़ी ड्राइवर है। जिसको आज गाड़ी चलाते समय एक सांप ने हाथ में डस लिया।सांप के डसने से गाड़ी चालक शरीफ गाड़ी से नीचे गिर पड़ा।जिससे बेहोशी की हालत में उसके परिचित उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया है।

चलती गाड़ी में चालक को सांप ने डस हुआ बेहोश।

वही गाड़ी चालक युवक शरीफ सांप द्वारा डसे जाने से बहुत भयभीत है,उसका कहना है कि दो दिन पहले यानि शनिवार को वह हाथरस जंक्शन इलाके के दरियापुर के पास कैंटर गाड़ी लेकर जा रहा था तभी उसकी गाड़ी के पहिए के नीचे आकर एक सांप कुचलकर मर गया था।जिसके बाद से ही उसे एक अन्य सांप जगह जगह दिखाई देने लगा।जिससे वह भयभीत हो गया।

युवक बोला सांप कर रहा उसका पीछा।

लेकिन आज जब वह गाड़ी लेकर हाथरस से सासनी जा रहा था तभी सासनी कोतवाली के पास अचानक गाड़ी में ही एक सांप युवक के सामने आ गया और उसके हाथ में डस लिया।जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया।वही अन्य परिचित लोगों ने उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।युवक कहना है कि वह बहुत डरा हुआ है।सांप उसका पीछा कर रहा है।सांप उसके घर तक पहुंच चुका है।

Post a Comment

0 Comments