हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला तमन्ना गढ़ी में एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटकर आत्मा हत्या कर ली।फंदे पर लटके युवक को परिजन आनन फानन में उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने इलाका पुलिस को दे दी।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।
घर में फांसी के फंदे पर लटकर युवक ने किया सुसाइड।
आपको बता देंगे पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित मोहल्ला तमनागढ़ी का है जहां पुष्पेंद्र पुत्र ओम प्रकाश का शव घर में फंदे पर लटका मिला।युवक के शव को फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए।परिजन युवक को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।परिजन युवक के शव को ई रिक्शे में लेकर घर ले गए।
तेरी पत्नी मेरे साथ रहेगी,युवक ने मौत को गले लगाए।
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि पुष्पेंद्र की पत्नी के गांव के ही एक अन्य युवक से अवैध संबंध है।गांव के युवक बनी सिंह ने पुष्पेंद से कहा कि तेरी पत्नी मेरे साथ रहेगी जो करना है कर ले।इसी बात से परेशान युवक पुष्पेंद्र ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
0 Comments