माता के वचनों का पालन करने के लिए वनवास को निकले भगवान श्री राम

 


हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड पर हो रही रामलीला कथा के दौरान आज भगवान श्री राम को सोतेली माता कैकई के कहने पर भगवान श्री राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था मंथरा ने जब माता कैकई को महाराज दशरथ द्वारा दिए गए दो वचनों का स्मरण कराया तो मंथरा के बहकावे में आकर माता कैकई ने महाराज दशरथ से अपने पुत्र भरत के लिए अयोध्या का राजपाठ और भगवान श्री राम के लिए 14 बरस का बनवास मांगा वही महाराज दशरथ ने माता कैकई को दिए वचनों को पूरा करने के लिए  भगवान श्री राम को वनवास भेजने का निर्णय लिया 

पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए वनवास को निकले भगवान श्री राम



भगवान श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए वनवास को स्वीकार किया और शहर के मुख्य बाजारों में से होते हुए भगवान श्री राम वनवास के लिए निकल पड़े जहां श्री राम के साथ माता सीता और भाई लक्ष्मण भी साथ में वनवास के लिए निकले जिनके साथ मैं दर्जनों नगर वासी भगवान श्री राम के साथ वनवास के लिए निकल पड़े

Post a Comment

0 Comments