हाथरस जिला अस्पताल में तड़के एक युवक को गंभीर घायल हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।अस्पताल कर्मियों ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।वही हादसे की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दे दी।युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर LLB के छात्र की मौत।
आपको बता दे कि मथुरा जिले के लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाले मुकुलराज पुत्र विनोद कुमार उम्र 22 वर्षीय आज सुबह घर से मंगलयंत यूनिवर्सिटी में LLB की पढ़ाई करने के लिए बाइक से जा रहा था,तभी थाना राया के बिचपुरी इलाके में उसकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी,इस हादसे में युवक मुकुलराज गंभीर घायल हो गया।जिसको उपचार के लिए जिला हाथरस जिले के बांगला जिला अस्पताल लाया गया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम।
वही युवक मुकुलराज की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।जहां परिजनों ने बताया कि मुकुलराज मंगलयंतन यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई कर रहा था।आज वह सुबह घर से कॉलेज के लिए निकला था।रस्ते में उसे ट्रक ने टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
0 Comments