उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रामलीला मैदान पर आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत एक युवक के रामलीला के मंच पर चढ़ गया। शराब के नशे धुत युवक मंच पर हंगामा करने लगा। युवक को हंगामा करते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मंच पर पहुंच गए और नशे में धुत युवक को समझने का प्रयास करने लगे। वहीं युवक के हाथ में भगवान शिव का एक त्रिशूल था जिसको युवक ने पहले खुद अपने पेट में मारने का प्रयास किया बाद में पुलिस कर्मी के पेट में घुसाने का प्रयास भी किया।रामलीला के मंच पर अलग ही लीला देख लोगो में हड़कंप मच गया।वही अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
त्रिशूल लेकर मंच में चढ़ा युवक जमकर किया हंगामा।
आपको बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान पर आयोजित रामलीला के मंच पर रावण संवाद चल रहा था।तभी शराब के नशे धुत एक युवक त्रिशूल लेकर मंच पर चढ़ गया।युवक ने दशानन के सामने ही त्रिशूल निकला किया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। रामलीला की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी तत्काल मंच पर चढ़ गए और नशे में धुत युवक को समझाने का प्रयास किया।इस दौरान शराबी युवक ने त्रिशूल को पुलिस कर्मी के पेट में घुसाने का भी प्रयास किया।लेकिन अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया।पुलिस कर्मी के रोकने पर युवक ने खुद को त्रिशूल मारने का प्रयास भी किया।
पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत युवक को समझाया किया बाहर।
युवक के हंगामे के बाद रामलीला मंचन को रोक दिया गया और पर्दा गिरा दिया।रामलीला बंद होने से वहां मौजूद दर्शक भी भौचक्के रहे गए। पुलिस कर्मियों के काफी समझाने के बाद युवक को मंच से उतार दिया गया।जिसके बाद रामलीला के मंचन को फिर से शुरू किया और दशानन ने अपना संवाद शुरू किया।वही मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है।
0 Comments