हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव गधा खेड़ा स्थित सम्यक पुस्तकालय एवं वाचनालय (अम्बेडकर पार्क) में चोरी की एक वारदात सामने आई है जहाँ अज्ञात चोर ने कमरे से इन्वर्टर बैटरी पार कर दी। घटना के दौरान पार्क परिसर में कोई भी छात्र या ग्रामीण व्यक्ति मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार कमरे का ताला लगा हुआ था और चाबी एक निश्चित स्थान पर रखी थी जिसका पता संभवतः चोर को लग गया था। चोर ने चाबी का उपयोग कर ताला खोला और बैटरी निकालने के बाद चाबी वहीं फेंक कर फरार हो गया। इस संबंध में पुस्तकालय संरक्षकों ने सासनी थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंपकर मामले की सूचना दी है और पुलिस से इस प्रकरण में उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

0 Comments