हाथरस जिले की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के बिसावर के गांव नगला गूलर में सुबह एक किसान जब अपने खेतों में पानी लगा रहे थे,तभी एक किसान की नजर अजगर पर पड़ी।अजगर नहर के किनारे पटरी पर धूप सेक रहा था।किसान ने अजगर होने की ग्रामीणों को सूचना दी,मौके पर ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गई।वही ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस व वन विभाग को खेत में अजगर निकालने की सूचना दे दी।
वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस व वन बिभाग की टीम ने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर बोरे में बंद कर लिया और अपने साथ ले गए। वही वन दरोगा गम्भीर चौधरी बताया कि इन दिनों अजगर निकलने की सूचना मिलती रहती है आज नगला गूलर में लगभग 10 फुट अजगर साँप निकला है ग्रामीणों की सूचना पर हमने पहुँचकर अजगर को अपने कब्जे में लिया है, और इसे कीटम झील आगरा भेज दिया है।


0 Comments