सासनी में नकली उत्पादों का बड़ा खुलासा,भारी मात्रा में नकली हार्पिक और लाइजोल बरामद,मामला दर्ज जांच शुरू।

 


हाथरस जिले की  सासनी कोतवाली क्षेत्र में प्रसिद्ध ब्रांडों के नाम पर नकली उत्पाद बेचने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई 'रेकिट बेंकाइजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी के जांचकर्ता राहुल चंदेलिया को सासनी कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मानंद पुरी में नकली सामान बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कंपनी की लीगल टीम ने स्थानीय कोतवाली सासनी पुलिस के साथ मिलकर प्रदीप कुमार पुत्र काली चरण के दुकान और गोदाम पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए गए, जिनमें हार्पिक (Harpic) की 1 लीटर वाली 16 बोतलें, 500 मिली वाली 98 बोतलें और 200 मिली वाली 92 बोतलें शामिल थीं। इसके साथ ही लाइजोल (Lizol) की 500 मिली वाली 39 बोतलें भी मौके से मिलीं।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने मौके पर ही बरामद माल का मिलान असली उत्पादों से किया, जिसमें पाया गया कि ये सभी उत्पाद पूरी तरह नकली थे और असली ब्रांड के नाम का गलत इस्तेमाल कर जनता को धोखा दिया जा रहा था। पुलिस ने बरामद माल को जब्त कर लिया है और नमूने लेकर सील कर दिए हैं। वहीं सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल जारी है,फिलहाल माल जब्त कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments