हाथरस जिले के बांगला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उसे समय हंगामा खड़ा हो गया,जब एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ नर्स का मोबाइल से फोटो खींच लिया।इसको लेकर फोटो खींच रहे युवक और स्टाफ नर्स के बीच इमरजेंसी वार्ड में ही जमकर कहा सुनी हो गई।इमरजेंसी में हंगामा देख वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने युवक का मोबाइल ले लिया और उसे धक्के मारकर इमरजेंसी के बाहर निकाल दिया।इस पर युवक भड़क गया और सुरक्षा गार्डों से भिड़ गया।
नर्स का फोटो खींचने पर जमकर हुआ हंगामा।
कोतवाली हाथरस गेट स्थित बांगला जिला अस्पताल में गुरुवार की रात को इमरजेंसी वार्ड में अचानक उस समय हंगामा खड़ा हो गया।जब एक मरीज उपचार कराने के लिए इमरजेंसी वार्ड में आया।मरीज के साथ आए लोगों ने वहां मौजूद स्टाफ से उपचार करने की बात कही,फिर वीडियो और फोटो बनाने लगा,इस दौरान उसने वार्ड में मौजूद स्टाफ नर्स का वीडियो और फोटो खींच लिया।इसको लेकर नर्स भड़क गई और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।इमरजेंसी वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड ने युवक का मोबाईल फोन छीन लिया और धक्के मारते हुए बाहर निकाल दिया।
सुरक्षा गार्ड्स और युवक बीच मोबाइल को लेकर हुई हाथपाई।
वही इमरजेंसी वार्ड के बाहर सुरक्षा गार्ड और नर्स का फोटो खींच रहे युवक के बीच जमकर का सुनी और हाथापाई हो गई।वही पास में मौजूद एक पुलिस कर्मी ने बीच में आकर मामले को शांत कराया।युवक का आरोप था कि स्टाफ नर्स उनके मरीज का ठीक से इलाज नहीं कर रही थी।
0 Comments