उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में लूट के इरादे से घर में घुसे बाइक सवार एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली। घायल हालत में पुलिस बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने घायल का उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।
लूटे के इरादे से घर में घुसे बदमाश की पुलिस से मुठभेड़।
आपको बता देंगे पूरा मामला कोतवाली मुरसान क्षेत्र के महादेव कॉलोनी का है जहां कल बाइक सवार दो बदमाश एक व्यापारी के घर में लूट के इरादे से घुस गए थे। जहां घर की बुजुर्ग महिला के शोर मचाने और बदमाशों को वाइपर दिखाकर दौड़ने का मामला सामने आया था। वही बाइक सवार दोनों बदमाश मौका देखकर वहां से फरार हो गए थे,लेकिन पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।
पुलिस की गोली बदमाश घायल अस्पताल में भर्ती।
वही आज एक शातिर बदमाश ओमवीर और सोनू पुत्र राजवीर निवासी बड़ा कला थाना इगलास अलीगढ़ के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने घायल का उपचार किया है।
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा।
मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त देवा ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि वादी अमित कुमार अग्रवाल की खाद बीज की दुकान मुरसान में है,तथा दुकान पर काफी पैसो का लेन देन रहता है । आरोपी ओमवीर उर्फ सोनू व वादी अमित कुमार अग्रवाल पूर्व से परिचित है । आरोपी देवा व ओमवीर उर्फ सोनू को जानकारी प्राप्त हुई कि वादी के घर में काफी पैसे है अगर घर पर लूट कर ले तो काफी रुपये प्राप्त हो सकते है । दोनो आरोपीगण खेती का काम करते है और पैसो को काफी जरुरत भी थी।
बदमाशों ने घर और दुकान की करी रेकी फिर दिया अंजाम।
जिसके उपरान्त दोनो आरोपियो द्वारा घर व दुकान की रेकी की गई।फिर घर जाकर पत्नी से कहा कि वादी अमित ने एक थैला भेजा है।जिसको पत्नी खोलकर देखने लगी उसी समय उसको खींचकर अंदर की तरफ ले गये तभी वादी की मां भी आ गई और उनको तमंचा दिखाकर लूट करने के उद्देश्य से अलमारी की तरफ खींचकर ले जाने लगे । जिनके शोर मचाने पर व्यापारी के घर का नौकर वहां पर आ जाने के कारण आरोपीगण द्वारा पकड़े जाने के डर से वहां से भागने लगे। नौकर आरोपीगणो का पीछा करने का प्रयास किया तो जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुये भाग गये ।
पुलिस ने बाइक,तमंचे, कारतूस बरामद किए।
मुठभेड़ के पकड़े गया बदमाश का नाम ओमवीर उर्फ सोनू है जोकि इगलास के गांव बड़ा कला का रहने वाला है,वही पुलिस कांबिंग कर इसके दूसरे साथी अभियुक्त देवा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे/निशादेही से 01 मोटरसाईकिल , 02 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है ।
0 Comments