हाथरस जिले आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 93 पर गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली सासनी क्षेत्र के अंतर्गत श्री हनुमान जी चौकी के समीप अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रही एक रोडवेज बस और सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस के चालक, परिचालक और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोहराब डिपो की यह रोडवेज बस छह सवारियों को लेकर मेरठ से आगरा की ओर जा रही थी। सुबह के वक्त दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम होने के कारण चालक सामने से आ रहे वाहन को देख नहीं पाया और दोनों में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल होने वालों की पहचान बस चालक प्रदीप पुत्र जयपाल (निवासी मेरठ), परिचालक दिलीप पुत्र ज्ञानेंद्र (निवासी फतेहपुर) और यात्री राकेश पुत्र हुकुम सिंह (निवासी मेरठ) के रूप में हुई है। गनीमत यह रही कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बच गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को तत्काल सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। वहीं, दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटवाकर सुचारू करवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद अपना वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

0 Comments