समामई गांव में असामाजिक तत्वों के प्रवेश को लेकर सपा नेता ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात कर कार्यवाही मांग की।

हाथरस जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण कांके आज अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।जहां सपा नेता रामनारायण काके ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा से मुलाकात कर कहा कि गांव समामई सासनी में कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा गांव की शांति में पलीता लगा कर दंगा कराना चाहते हैं।ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

वही पुलिस अधीक्षक ने अस्वस्थ किया है कि सासनी कोतवाली क्षेत्र के समामई गांव में किसी प्रकार की अशांति नहीं होने देंगे,सभी को सुरक्षा दी जाएगी।सभी लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अवगत कराते हुए कहा है कि गांव में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बढ़ाई जाएगी,जिससे असामाजिक तत्व न बच पाए।


वही पुलिस कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में आए ग्रामीणों में चौधरी अर्जुन सिंह फौजी बलवीर सिंह दिवाकर इसराइल खान आरिफ खान हकीम मुस्ताक अली जलालुद्दीन मंजूर अहमद जाकिर नासिर मुंशीलाल कुशवाहा अकील कुरैशी गौरी शंकर बघेल ताराचंद कुशवाहा पूर्व शहर अध्यक्ष इनका गाना मास्टर अशोक शर्मा प्रेम सिंह जाटव रोहतास जाटव अरविंद सिंह विनोद कुमार शहजाद खान पूरन सिंह आसिफ खान शेखावत खान इकबाल खान आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments