सासनी में डॉ. प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई की मांग

 


हाथरस जिले के सासनी में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया का सासनी बस स्टैंड पर प्रथम आगमन होने पर हिंदू समाज द्वारा ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और पूरा वातावरण जयघोष से गुंजायमान हो उठा। स्वागत कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष खगेंद्र शास्त्री एवं उनकी पूरी टीम के साथ-साथ समस्त हिंदू समाज ने डॉ. तोगड़िया को पुष्पहार पहनाकर और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों और समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें मुख्य रूप से निर्देश चंद वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, विपुल लुहाड़िया, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, अर्चित गौतम और कालू पंडित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्याएं लगातार हो रही हैं और वहां हिंदू समाज सुरक्षित नहीं है। इसके विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल पूरे देश में हजारों स्थानों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. तोगड़िया ने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिस प्रकार 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर जाकर बांग्लादेश का निर्माण किया था, उसी तरह आज फिर भारतीय सेना को आगे बढ़कर वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए और इस समस्या को जड़ से समाप्त करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद नजर आए।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments