हाथरस जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के कुशल निर्देशन में सासनी कोतवाली क्षेत्र को डिजिटल सुरक्षा घेरे में लेने की बड़ी कवायद शुरू की गई है। सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रमुख स्थलों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किए गए हैं, जिससे अब अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
सीसीटीवी कैमरे से कस्बे की होगी निगरानी।
पुलिस प्रशासन द्वारा सासनी कस्बे के मुख्य चौराहों सहित नानऊ अड्डा, किला तिराहा, रुदायन अड्डा, लोहारा रोड, नगला गढ़ू चौराहा, भोजगाड़ी चौराहा, खंडेलवाल चौकी, गोहाना चौकी और नगला सिंह जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर वाईफाई तकनीक से लैस आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की सबसे खास बात यह है कि इनकी लाइव फीड और रिकॉर्डिंग सीधे जनपद मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में सुरक्षित रहेगी, जिससे मुख्यालय से भी क्षेत्र की निगरानी की जा सकेगी।
अपराध और अपराधियों पर कसेगी लगाम।
यह नई सुरक्षा व्यवस्था सासनी क्षेत्र में चोरी, लूट, राहजनी और महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं के सटीक विश्लेषण और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने में भी इससे काफी मदद मिलेगी। किसी भी आपराधिक घटना के घटित होने की स्थिति में पुलिस को साक्ष्य संकलन और अपराधियों तक पहुँचने में अब अधिक समय नहीं लगेगा। पुलिस की इस पहल से जहां असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त है, वहीं आम और सभ्य नागरिक खुद को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस विभाग की योजना भविष्य में आवश्यकतानुसार अन्य संवेदनशील मार्गों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी इसी प्रकार के कैमरे लगाकर सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत करने की है।

0 Comments