सासनी वन चेतना केंद्र के पास मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस शिनाख्त में जुटी,शव पोस्टमार्टम भेजा।

सासनी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वन चेतना केंद्र के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वन चेतना केंद्र के समीप एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया। मृतक की मृत्यु के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, इसलिए इसे अज्ञात कारणों से हुई मौत माना जा रहा है।

पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद फील्ड यूनिट को सूचित करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूरी की गई और शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों और अन्य माध्यमों से मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments