परिवहन विभाग के यमराज ने वाहन चालकों को यातायात के नियम समझाए,नियमों का पालन नहीं किया तो उठा लेंगे यमराज है हम।

हाथरस जिले में यमराज ने वाहन चालकों को यातायात के नियम समझाए।बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे वाहन चालकों को यमराज ने सड़क पर रोककर यातायात नियमों के पालन करने को जागरूक किया।वाहन चालकों से परिवहन विभाग के यमराज बोले "नियमों का पालन नहीं करोगे तो उठा लेंगे हम क्यों यमराज है हम"शहर की सड़कों पर परिवहन विभाग ने यातायात नियमों को लेकर एक व्यक्ति को यमराज की वेशभूषा में सड़को पर घुमाया।इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भी लोगो को जागरूक किया,लोगो से कहा कि घर से निकलने से पहले हेलमेट लगाना न भूले नहीं तो जान जा सकती है।

रिपोर्ट BY- मोनू मीर।

Post a Comment

0 Comments