डॉ. पंकज ने संभाला सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक का कार्यभार, भव्य स्वागत

 हाथरस जिले के सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में  नए अध्याय की शुरुआत हुई। चिकित्सा केंद्र में लंबे समय से चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. पंकज ने अब प्रभारी अधीक्षक के रूप में सीएससी का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के दौरान अस्पताल परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया, जहाँ स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने डॉ. पंकज का गर्मजोशी से स्वागत किया।

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ. पंकज को पुष्प हार पहनाए, पटका पहनाया और शॉल ओढ़ाकर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर डॉ. पंकज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र एक सेवा का माध्यम है और वह अपने इस नए दायित्व का पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। उनका लक्ष्य स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और केंद्र की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य रूप से फार्मासिस्ट अनिल जायसवाल, शैलेंद्र कुमार, अमित सेंगर और आकाश कोशिश उपस्थित रहे। साथ ही उमा सेंगर, शशि रानी, राकेश चौहान, सचिन कुमार, सुभाष वर्मा और देव ज्योति सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी एवं क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने डॉ. पंकज को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments