घरेलू कलह में अधेड़ ने खाया विषैला पदार्थ,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर,जहां डॉक्टर ने किया उपचार।

 


हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सहजपुरा में एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में चूहे मारने की दवा का सेवन करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सहजपुरा निवासी वीरी सिंह पुत्र करोड़ीलाल ने घरेलू कारणों के चलते किसी चूहे मार दवा का सेवन कर लिया।जहर का असर होते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोशी की हालत में आ गए।

परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में परिजन पीड़ित को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने तत्काल उनका उपचार शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार न होते देख और स्थिति गंभीर बनी रहने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

फिलहाल पीड़ित की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका उपचार जारी है। घटना के पीछे घरेलू कलह का कारण सामने आया है।वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments