हाथरस के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की संस्था हाथरस सीए एसोसिएशन की वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके बाद एसोसिएशन की पहली बैठक आयोजित हुई।नई कार्यकारिणी में सीए नितिन वार्ष्णेय को अध्यक्ष, सीए गीतांश बिंदल को सचिव और सीए प्रतीक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में साल भर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसमें टैक्स और जीएसटी से जुड़े सेमिनार, सीए सदस्यों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम और आपसी सहयोग बढ़ाने वाले कार्यक्रम शामिल हैं। इसके साथ ही नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को एसोसिएशन से जोड़ने और सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर भी बातचीत हुई।
अध्यक्ष सीए नितिन वार्ष्णेय ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना और पेशेवर जानकारी साझा करना है। सचिव सीए गीतांश बिंदल ने बताया कि आने वाले समय में नियमित बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल ने एसोसिएशन के कामकाज में पारदर्शिता और सही वित्तीय प्रबंधन पर जोर दिया।

0 Comments