आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर स्कूटी से सड़क पर गिरे व्यक्ति को लोडर टेंपो ने 100 मीटर तक घसीटा,गंभीर घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती।

 


हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे-93 पर श्री हनुमान जी चौकी के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जबकि बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा के फतेहपुर सीकरी स्थित मोहल्ला मुल्लम निवासी राजू पुत्र सलीम अपनी बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह सासनी क्षेत्र में श्री हनुमान जी चौकी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में राजू की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर घायल राजू को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन को लेकर मौके से भाग निकला है, जिसकी तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। पुलिस वाहन चालक की पहचान करने के प्रयास में जुटा है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments