उत्तर प्रदेश के जिले के सासनी क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर रविवार सुबह घने कोहरे के कहर ने भीषण दुर्घटना का रूप ले लिया। नगला भूरा के निकट दृश्यता शून्य होने के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन सुखद पहलू यह रहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बच गए।
हादसे के समय सड़क पर कोहरा इतना घना था कि चालकों को सामने से आते वाहन दिखाई नहीं दिए। दुर्घटना में शामिल वाहनों में प्रशांत अपनी वेन्यू कार से अमल खेड़ा से बुलंदशहर एक कार्यक्रम में जा रहे थे, जिसमें उनके साथ तीन अन्य सवारियां भी मौजूद थीं। वहीं, विपिन चौधरी और रविंद्र कुमार अपनी कार से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे, जबकि महेश नाम का चालक हापुड़ से दूध का ऑटो लेकर आगरा के लिए निकला था। कोहरे के कारण ये सभी वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हाईवे के रूट पेट्रोलियम ऑफिसर विवेक गौतम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और अपनी देखरेख में हाईवे पर बिखरे मलबे की साफ-सफाई करवाई। पुलिस और एनएच अधिकारियों ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटवाकर किनारे करवाया, जिसके बाद काफी समय से बाधित यातायात पुनः सामान्य हो सका। पुलिस ने यात्रियों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की हिदायत दी है।



0 Comments