हाथरस में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला अलगजी गांव की निवासी 25 वर्षीय नीतू को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नीतू की शादी वर्ष 2021 में नगला अलगजी निवासी दीपक से हुई थी। दीपक शहर में एक बर्तन की दुकान पर काम करता है। शादी के बाद नीतू ने एक बच्ची को जन्म दिया था और वह इस समय फिर से गर्भवती थी।
आज रविवार की सुबह नीतू की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिवार के सदस्य उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल
पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नीतू के मायके पक्ष, जो एटा के निधौली कला क्षेत्र के नगला दलू गांव के रहने वाले हैं, उन्हें भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

0 Comments