यूपी दिवस की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,डीएम ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण।

 


हाथरस जिले में 24 जनवरी यूपी दिवस कार्यकम के भव्य आयोजन को सुनिश्चित किए जाने को लेकर बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेआउट प्लान के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की समस्त व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए है।

स्थलीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने लेआउट प्लान के आधार पर कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। 

हाथरस डीएम अतुल वत्स ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।इसको लेकर 

Post a Comment

0 Comments