आगरा अलीगढ़ हाइवे पर घने कोहरे में दो ट्रैकों की भीषण टक्कर,दोनों ट्रक चालक समेत 3 लोग गंभीर घायल,दो नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर।

 


हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर घने कोहरे में दो ट्रैकों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गईं।दोनों वाहनों में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुंची।लेकिन डॉक्टरों ने दो की हालत को नाजुक देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।हादसे में दोनों ट्रक चालकों की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना मंगलवार देर रात की है।

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक जिसमे कोयला लदा हुआ था वह आगरा से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था,दूसरा अलीगढ़ से आगरा जा रहा था।तभी कोतवाली चन्दपा क्षेत्र में दोनों वाहनों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।इस हादसे में दोनों ट्रक चालक पप्पू और वीरेंद्र सहित तश्मीर घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments