हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के गांव मोहरिया स्थित कंपोजिट (सिविलियन) विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब मिड-डे मील की रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देख स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और बच्चों सहित शिक्षकों में खलबली मच गई। अनहोनी की आशंका को देखते हुए शिक्षकों ने तुरंत ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए जलते हुए सिलेंडर को काबू में किया और आग को बुझाया। पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जिसके बाद स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने चैन की सांस ली। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

0 Comments