हाथरस के सासनी-आगरा अलीगढ़ रोड पर बस स्टैंड के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रूदायन निवासी बबलू पुत्र हरप्रसाद अपने गांव से पैदल सासनी की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बस स्टैंड के निकट पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बबलू सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना को देख राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए और प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

0 Comments