हाथरस जिले की कोतवाली चंदपा क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गॉव केवलगढ़ी के पास तेज गति से आ रहे बुलेट सवार दो युवक सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गए।बुलेट सवार दोनों युवकों मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जाम हो गई।वही सूचना पर पहुंची 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों लहूलुहान हालत ने जिला अस्पताल लेकर पहुंची,जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
आपको बता दे कि कोतवाली चन्दपा क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव केवलगढ़ी के पास आज दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक बुलेट पर सवार दो प्राइवेट टीचर ओवरटेक करते वक्त सामने से आ रहे ट्रक से टकराए,इस हादसे में अजित पुत्र अमर सिंह निवासी चावड़ मोहल्ला सादाबाद और रोहित पुत्र उदयवीर निवासी गांव लखुपूरा की मौत हो गई।पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।
वही पुलिस ने मृतक युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी।सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए।दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि दोनों प्राइवेट टीचर थे,हाथरस में निजी कार्य से आए हुए थे,हाथरस से वापस घर जा रहे थे तभी ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

0 Comments