गरीबों के निवाले पर दबंगों की नजर,पीड़ित महिलाएं कार्यवाही को पहुंची उप जिलाधिकारी की चौखट पर।

 


हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ओवर ब्रिज के नीचे बनी लकड़ी की दुकानों को हटा रहे दबंग की शिकायत लेकर कुछ गरीब महिलाएं और पुरुष उप जिला अधिकारी हाथरस की चौखट पर न्याय मांगने को पहुंचे,उनकी दुकानों को हटाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। वही दुकान हटावाने वाले लोगों ने कहा कि लकड़ी की दुकान नहीं हटाई तो तुम सभी दुकान वालों से 500- 500 रूपये लिए जाएंगे जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की है 

गरीब महिलाओं के निवाले पर दबंगों की नजर।

मिली जानकारी के अनुसार हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कुछ गरीब महिलाओं ने नगर पालिका की जगह पर अपनी लकड़ी का खोखा रखकर अपनी जीविका चला रही है।लकड़ी के खोखे में बर्तन,चूड़ियां और तरह-तरह के समान बेचती हैं।लेकिन वहां पर रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने अपनी पक्की दुकानें बनाकर लकड़ी खोखो को हटाने के लिए महिलाओं पर दबाव बना रहे हैं। क्योंकि इन पक्की दुकानों को किराए पर लेकर सभी लोग अपना सामान इन दुकानों में बेचे नहीं तो इन लकड़ी की दुकानों को हटा दिया जाएगा। 

दुकान चला रही महिलाओं एसडीएम से की शिकायत दबंग हटा रहे दुकान।

वही पीड़ित महिलाएं और कुछ स्थानीय लोग हाथरस उप जिलाधिकारी की चौखट पर न्याय के लिए पहुंचे,पीड़ित महिलाओं ने बताया की उप जिला अधिकारी ने गरीब महिलाओं से साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि आपका लकड़ी की दुकान वहां से हटेंगी और वहां से जाने के लिए कह दिया लोगों ने बताया कुछ दिन पहले भी जब हाथरस भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी से जब महिलाओं ने शिकायत की थी तो जिला अध्यक्ष ने लकड़ी की दुकानों को हटाने से रोक दिया था,उसके बावजूद भी लकड़ी की दुकानों के ऊपर दोबारा से कार्रवाई की जा रही है। महिलाओं का कहना है कि हम गरीब लोग हैं रोज अपना सामान बेचकर पैसे कमाते हैं और पेट भरते हैं यदि हमारी दुकान हटा दी गई तो हम लोग भूखे ही मर जाएंगे गरीब महिलाएं न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं

रिपोर्ट:- आक्रोश वार्ष्णेय।

Post a Comment

0 Comments