हाथरस शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले विश्व हिंदू महासंघ सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की शिकायत लेकर एसपी हाथरस से मिलने पहुंचे।जहां उन्हें एसपी हाथरस के नाम एक शिकायती पत्र सौंपा कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।हिंदूवादी नेता के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने से उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है।
हिंदूवादी नेता समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे।
वही विश्व हिंदू महासंघ सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि उन्हें और उनके समर्थकों को षडयंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।जबकि इन्हीं षड्यंत्रकारियों ने कुछ दिन पूर्व जानलेवा हमला कराया था।जिसमें उनके गंभीर चोटें आई थी।जिसको लेकर उन्हें एक मुकदमा भी दर्ज कराया था।लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करी है।बल्कि प्रवीन खंडेलवाल की झूठी शिकायत पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
षड्यंत तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप।
प्रशांत मिश्रा और उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर सदर कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 372/2025 झूठे मुकदमे के जांच की मांग की है,हालांकि एसपी हाथरस चिरंचीवी नाथ सिन्हा से मुलाकात नहीं हो सकी है लेकिन उनके नाम एक शिकायती पत्र अधीनस्थ कर्मचारियों को सौंपा गया है।

0 Comments