आगरा अलीगढ़ हाइवे पर रोडवेज बस और दूध भरे टैंकर की भीषण भिड़ंत,3 लोगों की मौत 15 लोग घायल।

 

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और टैंकर की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई।इस हादसे में करीब 3 लोगों की मौत हो गई,और करीब 15 लोगों का  घायल होना बताए जा रहा है।हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रोडवेज बस और दूध के टैंकर में भीषण भिड़ंत।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव रूहल 14 नंबर भट्टे के पास एक अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर की भीषण टक्कर हो गई।इस हादसे में रोडवेज बस में सवार 3 यात्री की मौके पर मौत हो गई।वही इस हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने सभी घायलों का रिस्क कर उपचार हेतु अस्पताल के लिए भिजवाया है वही क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराया गया है। हादसे की जानकारी होने पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।

जिला अधिकारी अतुल वत्स से हादसे की जानकारी।

वहीं जिला अधिकारी अतुल वत्स ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बाइक को बचाने में रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर की आमने-सामने भी क्षण टक्कर हो गई इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है करीब 12 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Post a Comment

0 Comments