मजदूरी कर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत।

 


हाथरस जिले के इगलास रोड पर तोछी गढ़ बांबे के पास अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को टक्कर मार दी।इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।परिवार वाले उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए तत्काल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।लेकिन अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत।

वही मिली जानकारी के अनुसार,थाना इगलास के गांव फतेहपुर निवासी पुष्पेंद्र पुत्र प्रताप सिंह कल मजदूरी कर वापस लौट रहा था।तभी गांव तोछिगढ़ बांबे के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इस हादसे में युवक पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और घायल हालत में युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा।

वही अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई।जिसके बाद परिजन निजी अस्पताल में लेकर जा रहे थे तभी युवक ने दम तोड़ दिया।वही परिजनों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments