लापता पत्नी की तलाश में उसकी फोटो लेकर दर-दर भटक रहा पति,लेकिन नहीं मिला कोई सुराग,बाजार स्वेटर खरीदने गई थी महिला।

 


हाथरस शहर की चमन बिहार कॉलोनी की रहने वाली एक महिला घर से बाजार स्वेटर और विलाऊज खरीदने निकली थी,लेकिन महिला देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने महिला को काफी तलाश ने का प्रयास किया।महिला का पति अपनी 45 वर्षीय पत्नी का फोटो लेकर सड़को पर लोगो से पूछ रहा है कि मेरी पत्नी को किसी ने देखा है।लेकिन महिला का कही कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।पुलिस शिकायत की आधार पर महिला की तलाश में जुट गई है।

बाजार की गई महिला अचानक हुई लापता।

मिली जानकारी के मुताबिक,कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित चमन बिहार कॉलोनी की रहने वाली एक महिला दीपा भारद्वाज पत्नी मुकेश भारद्वाज उम्र 45 वर्षीय 22 नम्बर को अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह बाजार से स्वेटर और ब्लाउज खरीदने जा रही है। लेकिन देर शाम तक जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने महिला को तलाश शुरू कर दी।काफी तलाशने के बाद महिला का कोई पता नहीं चला।परिजनों ने महिला के लापता होने की शिकायत कोतवाली गेट में की है।पुलिस अब महिला को तलाश में जुट गई है।

महिला का पति फोटो लेकर दर-दर भटक रहा।

वही लापता महिला का पति अपनी पत्नी दीपा भारद्वाज की फोटो हाथों में लेकर कभी जिला अस्पताल,तो कभी पुलिस थाने के बाहर और बाजारों में लोगों को दिखाकर पूछ रहा है कि उसकी पत्नी दीपा को किसी ने देखा है।पत्नी की तलाश में पति पिछले 5 दिनों से दर दर भटक रहा है।लेकिन उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments