गंदगी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड के सभासद के खिलाफ लोगो में अक्रोश,फूका पुतला,स्थानीय लोगो ने किया प्रदर्शन।

 


हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के बास की मंडी स्थित गली भुर्जियांन के लोगों ने एकत्रित होकर गली में हो रही गंदगी को लेकर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर और वार्ड की सभासद रचना गोयल के मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ-साथ फूंका पुतला और पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा जिंदाबाद के लगाए नारे विरोध प्रदर्शन में दर्जनों लोग रहे मौजूद।

गंदगी जलभराव से परेशान लोगो ने पालिका अध्यक्ष का फूंका पुतला।

मिली जानकारी के अनुसार हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के बास की मंडी स्थित भुरजियान गली में लोगों ने प्रदर्शन के दौरान वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर का पुतला बनाकर उस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर का फोटो और वार्ड की सभासद रचना गोयल का फोटो लगाकर पुतला फूंका। 


वहीं लोगों ने बताया । काफी टाइम से गली भुरजियान में साफ सफाई नहीं हो रही है नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है और आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है नाली का पानी सड़कों पर ज्यादा भर जाने के कारण घरों में घुस रहा है जिसको लेकर कई बार नगर पालिका अध्यक्ष वार्ड की सभासद और नगर पालिका में भी शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ ऑनलाइन शिकायत भी की है लेकिन उसका संस्था से जुड़े अधिकारियों पर कोई प्रभाव न पड़ने पर आज हम लोगों ने एकत्रित होकर यह प्रदर्शन किया है।प्रदर्शन में दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्रित हुई।

नहीं हो रही नगर में सफाई स्थानीय लोग परेशान।

स्थानीय लोगों ने बताया की पूर्व में रहे नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के द्वारा शहर में बहुत अच्छी साफ सफाई कराई जाती थी कहीं पर लोगों को साफ सफाई को लेकर नगर  पालिका में शिकायत नहीं करनी पड़ती थी लेकिन जब से नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर हुई हैं तब से लोगों को साफ सफाई को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इससे पहले भी लोगों ने कई जगहों पर नगर पालिका अध्यक्ष का विरोध प्रदर्शन किया है लोगों ने बताया कि जब चुनाव आते हैं तो जनता के पैर छूकर प्रत्याशी वोट मांगते हैं लेकिन जीतने के बाद जनता को देखते तक नहीं है की नगर की जनता किस हाल में जी रही है जिससे नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

रिपोर्ट BY-आक्रोश वाष्र्णेय।

Post a Comment

0 Comments