भाई की शादी से लौट रही टेंपो में सवार महिला का गहने से भरा पर्स चोरी,महिला हुई बेहोश,पुलिस सीसीटीवी खंगाले ने में जुटी।

 


हाथरस जिले में टेंपो में सवार एक महिला का गहने से भरा पर्स चोरी होने की घटना सामने आई है। महिला अपने भाई की शादी कर के वापस घर लौट रही थी,महिला सिकंद्राराऊ से टेंपो में सवार होकर हाथरस आ रही थी,जैसे ही महिला को हाथरस शहर के तालाब चौराहे पर उतरी और टेंपो चालक को किराया देने के लिए पर्स से रूपये निकाले तो महिला ने देखा कि उसके पर्स में रखे उसके सोने के गहने गायब थे।वही महिला ने तालाब चौराहे पर शोर शराबा और हंगामा करते हुए टेंपो चालक और उसमें बैठी सवारियों पर चोरी करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया।

टेंपो में सवार महिला का पर्स चोरी 

महिला को सड़क पर हंगामा को चीख पुकार सुनकर राहगीरों और स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई।वही लोगो ने मामले की जानकारी इलाका पुलिस को भी दे दी।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस ने टेंपो चालक को टेंपो सहित कोतवाली ले गई।वही पीड़ित महिला रश्मि भी कोतवाली पहुंच गई,महिला रो रोकर कोतवाली के अंदर ही बेहोश हो गई।पुलिस ने महिला से सारी घटना की जानकारी जुटाई और टेंपो चालक से पूछताछ शुरू कर दी।

भाई की शादी से वापस लौट रही थी महिला।

मिली जानकारी के मुताबिक,रश्मि पत्नी मिलन निवासी नया बांस कोतवाली हाथरस गेट की रहने वाली महिला अपने भाई की शादी करके मैनपुरी से वापस घर लौट रही थी,तभी महिला आज सिकंदराराऊ से एक ऑटो में सवार होकर हाथरस आ रही थी,इसी ऑटो में एक अन्य महिला सहित 4 लोग सवार थे।महिला रश्मि जैसे ही तालाब चौराहे पर पहुंची तो उसने टेंपो चालक को किराया देने के लिए जैसे ही अपना पर्स खोला तो इसके होश उड़ गए।महिला के बड़े पर्स में गहने से भरा उसका छोटा पर्स नहीं था।जिसमें महिला का एकहार,मंगलसूत्र,5अंगूठी रखी हुई थी।जिनकी कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले ने में जुटी।

वही महिला के पति ने इस घटना को लेकर कोतवाली सदर को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस  ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वही इस मामले में टेंपो चालक से पूछताछ कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

रिपोर्ट BY-आक्रोश वाष्र्णेय।

Post a Comment

0 Comments