उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रफ्तार का कहर देखने मिला।मंदिर से पूजा कर वापस लौट रहे मां बेटे को डंपर ने कुचल दिया।इस सड़क हादसे में एक महिला शिक्षामित्र और उसके 14 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।हादसे को देख मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटे को जिला अस्पताल भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
डंपर ने मां बेटे को कुचला दोनों की हुई मौत।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड पर आज रविवार की सुबह करीब 11 एक तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहे मां -बेटे को कुचल दिया।इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई।मृतक महिला की पहचान हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रताप निवासी 40 वर्षीय लता पत्नी त्रिभुवन के रूप में हुई है। वह एक शिक्षामित्र थीं। उनके बेटे का नाम उदय था।महिला लता अपने बेटे उदय के साथ नगला हेमा स्थित एक मंदिर में पैदल गई थीं। मंदिर से वापस लौटते समय इगलास की ओर से आ रहे एक डंपर ने उन्हें सड़क पर कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
हादसे को देख घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग दोनों को जिला अस्पताल ले गए,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

0 Comments