सासनी में माहौल बिगाड़ने की साज़िश,पथवारी मईया मंदिर की मूर्ति कूड़े में फेंकी,हिंदू संगठन ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

 

हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के न्यू बिजलीघर मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और इलाके का माहौल बिगाड़ने की नीयत से मंदिर में रखी पथवारी मईया की मूर्ति को कूड़े के ढेर और नाले में फेंक दिया। इस घिनौनी करतूत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।मामले की जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


कूड़े के ढेर में माता की मूर्ति से मचा हड़कंप।

वही माता की मूर्ति कूड़े के ढेर में मिलने की जानकारी होने पर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।वही दोनों संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया और तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर रोष कार्यवाही की मांग।

 जानकारी के अनुसार मोहल्ले की निवासी अनिता देवी प्रतिदिन की तरह जब न्यू बिजलीघर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गईं, तो उन्होंने देखा कि मंदिर से मूर्ति गायब है और वह पास ही कूड़े के ढेर और गंदे नाले में पड़ी हुई है। मूर्ति के अपमान को देखते ही उन्होंने शोर मचाया। देखते ही देखते मोहल्ले के लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसे इलाके का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की सुनियोजित साज़िश बताया।

पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।

सूचना मिलते ही सासनी पुलिस प्रशासन भी तत्काल मौके पर पहुंच गया। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत रहने की अपील की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया कि इस तरह धार्मिक आस्था पर हमला करने वाले अज्ञात दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी पुनरावृत्ति न कर सके।पुलिस ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज कर जल्द से जल्द उन्हें सलाखों के पीछे भेजे।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments