हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के हाथरस रोड स्थित मोहल्ला शिव कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण और नगदी चुरा लिए। रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के शिव कॉलोनी निवासी गिरधारी गोयल का हाथरस रोड पर मकान है और अलीगढ़ रोड पर उनकी मिठाई की दुकान है। शनिवार की रात गिरधारी गोयल अपनी दुकान पर सोने चले गए थे, क्योंकि उनकी पत्नी आगरा रिश्तेदारी में गई हुई थीं।चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया और बंद मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
परिवार आगरा गया हुआ था तभी चोरों ने घटना को दिया अंजाम।
वही जब रविवार की सुबह जब गिरधारी गोयल दुकान से घर लौटे और दैनिक क्रियाओं से निवृत होने के लिए अंदर गए, तो घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा देख वह हैरान रह गए।उन्होंने देखा कि घर में रखे लगभग साठ हजार रुपये नगद और लाखों रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण गायब थे।पीड़ित ने तत्काल अपने शुभचिंतकों और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने में जुटी।
पुलिस ने पीड़ित गिरधारी गोयल से घटना की पूरी जानकारी ली और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए मामले की गहनता के साथ छानबीन कर रही है।


0 Comments