हाथरस में कावड़ यात्रा पहुंचने पर लोगो ने भव्य स्वागत किया।हरिद्वार से रामेश्वरम तक की 150 दिन की लंबी पदयात्रा पर निकले कांवड़ यात्री भोला पंडित का आज हाथरस में भव्य स्वागत हुआ। उनकी इस यात्रा का मकसद भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित कराने और 'गौ माता' को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है।
हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर कावड़ लेकर निकला युवा।
सासनी कस्बे में कांवड़ यात्री भोला पंडित जब अपने गांव समामई पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। नगरवासियों ने भी गर्मजोशी दिखाई। भोला पंडित ने बताया कि यह 150 दिवसीय पदयात्रा भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित कराने और 'गौ माता' को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने योगी-मोदी सरकार से अपील की कि वे गाय को माता का दर्जा प्रदान करें। स्थानीय पुलिस ने भी यात्री का स्वागत किया और उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया।

0 Comments