शादी का झांसा देकर युवक ने विधवा महिला का किया शारीरिक शोषण,आरोपी ने महिला की बेटियों की शादी के जुड़े 8 लाख रुपए भी हड़पे।

 


उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विधवा महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर शारीरिक शोषण और 8 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है।युवक विधवा महिला को 7 साल से अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।विधवा महिला से शादी का झांसा और उसकी बेटियों की शादी कराने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी कर ली।पीड़ित विधवा महिला ने जब युवक से अपने 8 लाख रुपए वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में लिखित रूप से शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

विधवा महिला ने युवक पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप।

मिली जानकारी के मुताबिक,कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट इलाके की रहने वाली एक विधवा महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर 7 सालों से उसका शारीरिक शोषण और उसकी बेटियों की शादी के लिए इक्कठा किए गए करीब 8 लाख रुपए हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।जब पीड़ित महिला ने आरोपी युवक से अपने 8 लाख रुपए वापस मांगे तो युवक ने महिला और उसकी बेटियों के साथ मारपीट कर दी।इसको लेकर पीड़ित महिला ने आरोपी युवक ओमप्रकाश उर्फ लाला के खिलाफ लिखित रूप कोतवाली में तहरीर दी है।पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।वही पुलिस ने पीड़ित विधवा महिला का जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है।

पीड़ित महिला से आरोपी युवक ने 8 लाख हड़पे।

वही पीड़ित विधवा महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में करीब 7 साल पहले हो गई थी।पति की मौत के करीब 1 साल बाद ओमप्रकाश उर्फ लाला मेरे घर पर आया और अपनी मीठी मीठी बातों में इसने मुझे फसा लिया।जिसके बाद यह मेरा सालों से शारीरिक शोषण करता आ रहा है।में कम पढ़ी लिखी हूँ इस लिए इसकी बात में आ गई।पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि उसके पति की मौत के बाद उसे करीब 8 लाख रुपए मिले थे।जो उसकी बेटियों की शादियों के लिए  रखे थे। ओमप्रकाश उर्फ लाला मेरे पास आया और बोला कि यह रुपए मुझे दे दो में इनको प्रॉपर्टी के काम में लगा दूंगा और तुम्हारी बेटियों की शादी कर दूंगा,में उसकी फरेबी बातों में आ गई।

एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ।

पीड़िता का यह भी कहना है कि जब मैने रुपए वापस मांगने तो यह मेरे घर छत से अंदर घुस आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा जिसका मैने विरोध किया तो इसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मेरी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे बच्चे जाग तो यह वहां से भाग गया।मेरी शिकायत पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली में दर्ज की गई है।उससे पहले पुलिस मेरी शिकायत तक नहीं ले रही थी।

रिपोर्ट BY-आक्रोश वाष्र्णेय।

Post a Comment

0 Comments