ओवरब्रिज पर पति-पत्नी में विवाद, महिला ने सीढ़ियों से की छलांग लगाने की कोशिश,राहगीरों ने बचाई जान

 


हाथरस। हाथरस गेट थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर आज पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक विकराल रूप ले लिया। यह घरेलू विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर पत्नी ने पुल की रेलिंग से नीचे छलांग लगाने का प्रयास किया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, ओवरब्रिज के बीचों-बीच पति-पत्नी में किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख महिला अत्यधिक उत्तेजित हो गई और अचानक ओवरब्रिज की सीढ़ियों की रेलिंग की तरफ दौड़कर कूदने की कोशिश करने लगी।

पति ने स्थानीय लोगो को मदद से पत्नी को बचाया।

महिला के इस आत्मघाती कदम को देखते ही पुल से गुजर रहे राहगीर और स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए महिला को समय रहते पकड़ लिया और उसे कूदने से बचा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद महिला को शांत कराया।इसके बाद, राहगीरों ने पति-पत्नी दोनों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें भविष्य में ऐसे कदम न उठाने की सलाह दी। समझाने-बुझाने के बाद दोनों पति-पत्नी वहां से चले गए।

घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे राहगीर महिला को पकड़कर खींच रहे हैं और उसे ऐसा करने से रोक रहे हैं। यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते घरेलू कलह के गंभीर परिणामों को दर्शाती है।

Post a Comment

0 Comments