हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित नई बस्ती में रहने वाले दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान एक युवक की पिटाई करने के बाद उसकी दाढ़ी नोचने के बाद चश्मा तोड़ने का युवक ने आरोप लगाया, मारपीट में घायल अवस्था में युवक पहुंचा थाने पुलिस से की शिकायत पुलिस घटना की जांच में जुटी
मारपीट में युवक की दाड़ी नोचने,चस्मा तोड़ने का आरोप।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र इगलास अड्डा स्थित नई बस्ती में रहने वाले दो व्यक्ति मोहम्मद गुफरान और इकराम में झगड़ा व मारपीट हो गई मारपीट में गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं गुफरान ने बताया कि मेरे घर के सामने एक व्यक्ति इकराम कबूतर पलता है जहां मेरे बच्चे पहुंच गए।जिनको देख नशे में चूर इकराम ने बच्चों को गाली देना शुरू कर दिया। जब गुफरान, इकराम से कहने गया कि तुमने बच्चों को गाली क्यों दे रहे हो,तो इकराम ने गुफरान के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में घायल युवक ने पुलिस से की शिकायत जांच शुरू।
मारपीट के बीच आरोपी ने गुफरान की दाढ़ी नोच ली और उसका चश्मा तोड़ दिया।घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं घायल अवस्था में गुफरान इकराम की शिकायत करने पुलिस के पास थाने पहुंचा जहां पुलिस गुफरान की शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही है।

0 Comments