प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से की मुलाकात,मृतकों को 7.50 लाख और घायलों को 25-25 हजार का मुआवजा दिलाने की घोषणा।

उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में सासनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम को आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर की भीषण टक्कर हो गई थी,इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिला प्रशासन ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था,जहां से गंभीर घायलों को अलीगढ़ और आगरा रेफर कर दिया था। वही आज घायलों से मिलने हाथरस जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य जिला अस्पताल पहुंची।

हादसे में घायल हुए लोगों से मंत्री ने जिला अस्पताल में की मुलाकात।

उत्तर प्रदेश सरकार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बांग्ला जिला अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की है। वहीं उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और हादसे के बारे में जानकारी जुटाई,घायलों ने प्रभारी मंत्री को हादसे की पूरी जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ डीएम अतुल वत्स और एसपी हाथरस चिरंचीवी नाथ सहित स्वास्थ्य विभाग से कार्यवाहक सीएमओ राजीव राय और जिलाअस्पताल के सीएमएस सूर्य प्रकाश एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी मौजूद रहे।प्रभारी मंत्री जब जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती घायलों से मिलने पहुंची तो अस्पताल में सिर्फ दो ही घायल मौजूद थे जो अपना उपचार कर रहे थे।

मंत्री ने मृतकों और घायलों को मुआवजे दिलाने की घोषणा।

वही प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कल हुए हादसे के बारे में बताया कि यह हादसा है दुर्घटना है सामने से किसी को वाहन को बचाने के चक्कर में चार लोगों की जान चली गई।पुलिस ने एक महिला को जो टायर के नीचे फंसी हुई थी उसका रेस्क्यू किया था।जिला अस्पताल में दो घायल है अभी, मैंने सीएमओ से बात किया कि इनका बेहतर इलाज किया जाए।आठ में से 7 घायलों को आगरा रेफर कर दिया एक अलीगढ़ में है,उनका भी इलाज चल रहा होगा। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को परिवहन विभाग के माध्यम से साढे सात लाख रुपये और एक बच्चा को 3.75 लख रुपए दिया जाएगा।डीएम अभी फाइल बनकर भेज रहे है।सामान्य घायलों को 10 -10 हजार और गंभीर घायलों को 25 -25 हाजार की सहायता राशि दी जायेगी।

रिपोर्ट:- आक्रोश वार्ष्णेय।

Post a Comment

0 Comments